टेबल ऑफ कंटेंट्स
- Heat Wave से औरू गेरुआ गांव में 3 लोगों की मौत
- उल्टी-दस्त व तेज बुखार से हुई सभी की मौतें
- मो इलियास की शेरघाटी में इलाज के दौरान हुई मौत
- चतरा का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेंटीग्रेड
- इसे भी पढ़ें
Heat Wave in Jharkhand|चतरा, दीनबंधु, मो कासिफ : झारखंड में गर्मी का प्रकोप जारी है. एक दिन में 23 लोगों की मौत के अगले ही दिन चतरा जिले में एक ही गांव के 3 लोगों समेत 5 लोगों की लू लगने से मौत हो गई है. चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड से यह खबर आई है.
Heat Wave से औरू गेरुआ गांव में 3 लोगों की मौत
बताया गया है कि प्रखंड के औरू गेरुआ गांव में लू लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं, कोबनी और भोंदल गांव में भी एक-एक व्यक्ति की लू लगने से मौत हुई है. सभी की मौत गुरुवार (30 मई) की देर शाम को हुई. औरू गेरुआ में मरने वालों के नाम महेश्वर साव (65), बाल गोविंद साव (60), मो इलियास (70) और कालेश्वर ठाकुर (73) हैं.
उल्टी-दस्त व तेज बुखार से हुई सभी की मौतें
ग्रामीणों ने बताया कि इन सभी लोगों में एक ही लक्षण देखे गए. सभी को उल्टी-दस्त व तेज बुखार आया था. इसके बाद बेहोश हो गए. बेहोशी के बाद उनकी मौत हो गई. महेश्वर साव, बाल गोविंद साव और कालेश्वर ठाकुर की मौत घर पर ही हुई.
मो इलियास की शेरघाटी में इलाज के दौरान हुई मौत
दूसरी तरफ, मो इलियास को इलाज के लिए शेरघाटी ले जाया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में उसकी मौत हो गई. लू लगने से हुई मौतों के बाद औरू गेरुआ, कोबनी और भोंदल गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि चतरा समेत झारखंड में इन दिनों प्रचंड गर्मी पड़ रही है.
चतरा का अधिकतम तापमान 43.3 डिग्री सेंटीग्रेड
बता दें कि चतरा का तापमान 43.3 डिग्री सेंटीग्रेड पहुंच गया है. झारखंड के डेढ़ दर्जन जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री से अधिक पहुंच गया है. चतरा से सटे पलामू प्रमंडल में अधिकतम तापमान 47 डिग्री से भी अधिक हो गया है. प्रचंड गर्मी की वजह से 30 मई को एक दिन में झारखंड में 23 लोगों की मौत हो गई. चतरा में हुई 4 मौतों के साथ झारखंड में लू लगने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हो गई है.
इसे भी पढ़ें
Jharkhand Weather Forecast: प्रचंड गर्मी से 23 लोगों की मौत, झारखंड में आज कैसा रहेगा मौसम
Jharkhand Weather: झारखंड के लोगों को गर्मी से मिली राहत, लेकिन इस दिन से फिर बढ़ेगा तापमान