
टंडवा. कोल मंत्रालय द्वारा गठित उच्च स्तरीय सुरक्षा समिति ने मगध व आम्रपाली का दौरा किया. टीम में टेक्निकल मिनिस्ट्री ऑफ कोल के डायरेक्टर वीके ठाकुर, पूर्व सीएमडी टिके नाग, अनूप विश्वास, सीएस तिवारी सहित 11 सदस्य शामिल थे. आम्रपाली पहुंचने पर जीएम अमरेश कुमार ने टीम के सदस्यों का स्वागत किया. इसके बाद कार्यालय में सुरक्षा समीक्षा बैठक हुई. इस दौरान टीम ने कोल माइंस में हुई दुर्घटनाओं की जानकारी ली. साथ ही सुरक्षा में मामले में लापरवाही नहीं बरतने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सुरक्षा को बढ़ाने के लिए डिजिटलाइजेशन का इस्तेमाल करना होगा, जिससे सभी चीजों पर प्रबंधन की नजर रहेगी. इसके लिए उन्होंने सिस्टम डेवलप करने की बात कही. अधिकारियों ने माइंस का भी निरीक्षण किया. आम्रपाली के बाद अधिकारियों के दल मगध पहुंचा, जहां जीएम नृपेंद्र नाथ ने अधिकारियों का स्वागत किया. मगध में भी टीम के सदस्यों ने अधिकारियों ने सुरक्षा समीक्षा बैठक की. उन्होंने दुर्घटना मुक्त खनन पर बल दिया. इस अवसर पर आम्रपाली महाप्रबंधक अमरेश कुमार, पीओ मो अकरम, पीओ एस सत्यनारायण समेत कई उपस्थित थे.
कूप और डोभा निर्माण में जेसीबी के इस्तेमाल की जांच की
गिद्धौर. डीआरडीए डायरेक्टर अलका कुमारी शुक्रवार को बलबल मां बागेश्वरी मंदिर पहुंची. यहां मां बागेश्वरी मंदिर में पूजा करने के पश्चात ग्रामीणों की शिकायत पर बारियातू पंचायत के गांगपुर गांव पहुंची. यहां उन्होंने नाजमा खातून व मो साहिल के कूप तथा कमरून निशा के डोभा निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कूप व डोभा निर्माण कार्य में जेसीबी मशीन प्रयोग की जांच की. इस अवसर पर सहायक अभियंता अमित कुमार, पंचायत सचिव उज्ज्वल सिंह, मुखिया डेगन गंझू, रोजगार निर्मल कुमार दांगी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है