चतरा. सदर थाना क्षेत्र के बाबा घाट पुल के समीप बाइक की चपेट में आने से डीलर नंदकिशोर पासवान (60) की मौत हो गयी. वे बाबा घाट मंदिर ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष भी थे. जानकारी के अनुसार, वे शाम को टहल रहे थे. इस दौरान तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद डीलर का एक पैर बाइक के चक्के में फंस गया. इसी क्रम में बाइक उन्हें घसीटता हुआ करीब 100 मीटर दूर तक ले गया. गंभीर चोट लगने से उनकी मौत मौके पर ही हो गयी. पुलिस ने शुक्रवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया. घटना से क्षेत्र के लोग काफी मर्माहत हैं. शोक सभा की गयी, जिसमें विधायक जनार्दन पासवान, देवरिया मुखिया कृष्णकांत दुबे, डीलर अशोक पासवान समेत कई लोगों ने दुख व्यक्त किया. साथ ही उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
संबंधित खबर
और खबरें