चतरा. जिला परिषद के होटल विशा इन में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (सेकूलर) का दसवां स्थापना दिवस गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया. इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने की. इस दौरान केक काट कर स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को पार्टी मजबूत करने व अधिक से अधिक लोगो को पार्टी से जोड़ने की बात कही. पार्टी के संस्थापक सह केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी के विचारधारा पर चलने का संकल्प लिया गया. मौके पर युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष शिवकुमार भारती, दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष नंदलाल कुमार भारती, कुलेश्वर राम भोगता, सिकंदर अंसारी, सुरेश भारती, बृजेश भारती, नंदकिशोर भारती, रामाशीष भारती, विरेंद्र भारती, विनोद भारती, पप्पु प्रजापति समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें