कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता हितेश

हितेश ने बताया कि वह मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए छह से सात घंटे तक पढ़ाई करता था.

By DINBANDHU THAKUR | May 27, 2025 6:47 PM
an image

सिमरिया. मैट्रिक की परीक्षा में परियोजना प्लस टू उवि बिरहु के दो छात्रों ने बेहतर अंक लाकर जिले में अपना स्थान बनाया है. हितेश कुमार 95.4 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे. प्रशांत कुमार 94.6 प्रतिशत अंक मिले. दोनों छात्रों की सफलता से माता पिता व परिजन फूले नहीं समा रहे हैं. प्राचार्य आचार्य मोहन प्रसाद, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी काफी खुश हैं. हितेश कुमार ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरु को दिया है. हितेश ने बताया कि वह मैट्रिक परीक्षा की तैयारी के लिए छह से सात घंटे तक पढ़ाई करता था. हितेश ने बताया कि वह कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहता है. हितेश के पिताजी सुरेंद्र साव पेशे से किसान हैं. इधर प्राचार्य ने बताया कि विद्यालय में चार छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है. अंकित कुमार को 93.6 प्रतिशत, आर्यन कुमार को 91.6 प्रतिशत, बादल कुमार को 87.2 प्रतिशत, अंशु कुमारी को 86.8 प्रतिशत, अविनाश कुमार को 86.6 प्रतिशत, मनीषा कुमारी को 85.8 प्रतिशत, सत्यम कुमार को 84.6 प्रतिशत व नयन कुमार 84.6 को प्रतिशत अंक प्राप्त हुआ है. प्राचार्य ने बच्चो को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version