गिद्धौर. रामनवमी मेलाटांड़ के समीप मोड़ के पास गुरुवार की सुबह दो हाइवा में सीधी भिड़ंत हो गयी. हादसे में मुख्य मार्ग जाम हो गया. कोयला लदे हाइवा वाहन के चालक मौके से फरार हो गये. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस वहां पहुंची और जेसीबी वाहन की मदद से मुख्य सड़क से कोल वाहनों को हटाया. इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हुआ. बताया गया कोल वाहन कटकमसांडी से कोयला डंप कर वापस आ रहा था, जबकि दूसरा वाहन चट्टी बारीयातू से कोयला लोड कर कटकमसांडी डंप करने जा रहा था. इसी बीच हादसा हुआ.
संबंधित खबर
और खबरें