चतरा के जंगल में भाई ने अपनी नाबालिग बहन को उतारा मौत के घाट, प्रेम प्रसंग से था नाराज, छापेमारी कर रही पुलिस

झारखंड के चतरा जिले में भाई ने अपनी नाबालिग बहन को मौत के घाट उतार दिया. वह प्रेम प्रसंग से नाराज था. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | May 21, 2024 8:27 PM
an image

चतरा, दीनबंधु: झारखंड के चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में भाई ने अपनी नाबालिग बहन की हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि प्रेम प्रसंग से नाराज होकर भाई ने बहन को जंगल में ले जाकर कुल्हाड़ी से वारकर मार डाला. पुलिस आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

जंगल में ले जाकर मार डाला

जानकारी के अनुसार बहन दूसरी जाति के लड़के से प्रेम करती थी. यह सब भाई को अच्छा नहीं लगा और उसने उसकी हत्या की योजना बना ली. सोमवार की रात वह प्रेमी व अपनी बहन को पकड़ कर जंगल ले गया. वहां प्रेमी चकमा देकर फरार हो गया, लेकिन उसकी बहन मौके से नहीं भाग सकी. उसने बड़ी बेरहमी से अपनी बहन की हत्या कर दी.

Also Read: दुमका में लाठी-टांगी से वारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति को पुलिस ने भेजा जेल

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही पुलिस

हत्या की जानकारी पुलिस को मिली. सूचना मिलते ही पुलिस गांव पहुंची और शव को बरामद कर लिया. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. आरोपी भाई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. बताया जा रहा है कि प्रेमी जंगल से किसी तरह भाग निकला, नहीं तो आरोपी दोनों को मौत के घाट उतार देता. पुलिस ने बताया कि जैसे ही वारदात की सूचना मिली. वे दल-बल के साथ गांव पहुंचे और शव को बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है.

Also Read: सरायकेला में जमीन ब्रोकर लालू प्रधान की धारदार हथियार से हत्या, गांव के ही युवकों पर हत्या की आशंका

Also Read: धनबाद में स्कूल से घर लौट रही छात्रा की धारदार हथियार से हत्या, गला काटने से आरोपी भी घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version