सिमरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने बैक टू स्कूल कैंपेन 2025 को लेकर बैठक की. जिसमें अभियान के दौरान वित्तीय वर्ष 2024-25 में चिह्नित सभी अनामांकित बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने, प्राथमिक विद्यालय का निकटतम मध्य विद्यालय से मैपिंग करने, कक्षा पांच से छह, कक्षा आठ से नौ, कक्षा 10 से 11 में बच्चों का नामांकन सुनिश्चित कराने, प्रखंड के जीइआर, एनइआर, ई -विद्या वाहिनी पोर्टल, एसडीएमआइस पर चर्चा की गयी. बीडीओ ने बीपीओ, शिक्षा विभाग को तीन दिनों के अंदर ड्रॉप आउट बच्चों की सूची प्रखंड को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया, ताकि सूची संबंधित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध करायी जा सके. बैठक में प्रमुख रोहन साव, उपप्रमुख दामोदर गोप, जिला परिषद सदस्य देवनंदन साहू समेत कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें