Jharkhand Crime: चतरा में नाबालिग से दरिंदगी, जान मारने की भी दी धमकी, दो अरेस्ट
Jharkhand Crime: झारखंड के चतरा जिले में नाबालिग से दरिंदगी की गयी है. दरिंदों ने जान मारने की धमकी भी दी थी. पुलिस ने एक्शन लेते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. तीसरा आरोपी फरार है.
By Guru Swarup Mishra | July 24, 2024 10:35 PM
Jharkhand Crime: चतरा, तसलीम-झारखंड के चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है. पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
घर से कुछ दूर भाई के साथ खा रही थी जामुन
पीड़िता की मां ने इस संबंध में चतरा के सदर थाने में आवेदन देकर तीन युवकों पर पुत्री के साथ गैंगरेप करने का आरोप लगाया गया है. आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया कि 21 जुलाई को उनकी पुत्री अपने छोटे भाई के साथ घर से कुछ दूरी पर जामुन तोड़कर खा रही थी. इस दौरान आकाश करकेट्टा, अनिल तिर्की व विक्की यादव आए और उसे पास की झाड़ी में ले गए. इसके बाद सभी ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
आरोपियों ने दी जान मारने की धमकी
सामूहिक दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने नाबालिग को घटना की जानकारी किसी को नहीं देने को कहा. किसी को जानकारी देने पर जान मारने का धमकी दी. इससे बच्ची डरी-सहमी थी. डरते-डरते बच्ची घर में घटना की जानकारी दी. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
दो आरोपी गिरफ्तार
सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार ने कहा कि पीड़िता की मां के आवेदन के आधार पर कांड संख्या 256/24 के तहत पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए छापामारी अभियान चला कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में आकाश केरकेट्टा व अनीश तिर्की शामिल हैं. दोनों को गुरुवार को जेल भेजा जाएगा. विक्की यादव की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. छापामारी अभियान में सदर थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक मनीष कुमार समेत कई जवान शामिल थे.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .