Jharkhand Election 2024: अमित शाह बोले, झारखंड को घुसपैठियों के हवाले छोड़नेवाली हेमंत सरकार को जनता देगी करारा जवाब
Jharkhand Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चतरा के सिमरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि झारखंड को घुसपैठियों के हवाले छोड़नेवाली सरकार को जनता चुनाव में करारा जवाब देगी.
By Guru Swarup Mishra | November 3, 2024 5:35 PM
Jharkhand Election 2024: सिमरिया (चतरा)-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को रांची और हजारीबाग के बरकट्ठा के बाद चतरा के सिमरिया पहुंचे. उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन पर जोरदार हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि झारखंड को घुसपैठियों के हवाले छोड़नेवाली हेमंत सोरेन सरकार को जनता चुनाव में करारा जवाब देनेवाली है. झारखंड विधानसभा चुनाव-2024 में जनता हेमंत सोरेन सरकार को सबक सिखाएगी.
13 नवंबर को नयी सरकार चुनने के लिए वोट करें
अमित शाह ने कहा कि 13 नवंबर को झारखंड में नयी सरकार चुनने के लिए वोट करना है. दलित और आदिवासी विरोधी इस झारखंड सरकार को बदल देना है. आप सभी चतरा जिले में ऐसी हवा कीजिए जो रांची जाते-जाते आंधी में बदल जाए, जो हेमंत सोरेन सरकार को उखाड़ फेंके.
हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे अमित शाह
हेमंत बाबू, पिछले पांच साल में अपने परिवार के अलावा अगर किसी का भला किया हो, तो उसकी सूची दीजिए. नरेंद्र मोदी सरकार ने पिछले 10 साल में हर गरीब को घर दिया. पीने का पानी दिया. बिजली दी. गैस का सिलेंडर दिया. शौचालय दिया. पांच लाख इलाज के लिए दिया. हेमंत बाबू आपने कुछ किया हो तो जरूर बताइएगा. अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ये बातें कहीं.
भ्रष्टाचार पर हेमंत सोरेन सरकार को घेरा
भ्रष्टाचार को लेकर अमित शाह ने झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता और मंत्री के यहां से नोटों का पहाड़ निकलता है. आपने कभी इतने रुपए देखे हैं. नोट गिनने के लिए मशीनें लानी पड़ती हैं. नोट गिनते-गिनते मशीनें जल जाती हैं. कमल फूल की सरकार बनाओ. ऐसे लोगों को आपकी सरकार जेल की सलाखों के पीछे भेजेगी.
राम मंदिर का विरोध करते रह गए हेमंत, राहुल और लालू प्रसाद
अमित शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का मौका आपने दिया. अयोध्या राम मंदिर को लेकर राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव और हेमंत सोरेन विरोध करते रहे, लेकिन नरेंद्र मोदी ने मंदिर बनवाया.
बीजेपी सरकार घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर भेजेगी
अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में बीजेपी की सरकार बनाइए. यहां से घुसपैठियों को चुन-चुन कर बाहर भेजा जाएगा. चतरा को दो साल के अंदर डिग्री कॉलेज, अस्पताल और स्कूल देंगे. मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म कर देंगे.
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .