Jharkhand Election 2024, रांची : हेमंत सरकार ने आधी आबादी के बारे में सोचते हुए उन्हें सम्मान दिया है. झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत महिलाओं को सम्मान राशि देकर उन्हें आर्थिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाया है. बिजली बिल व कृषि ऋण माफ कर लोगों व किसानों को राहत पहुंचायी है. उक्त बातें गांडेय विधायक सह झामुमो नेत्री कल्पना सोरेन ने कही. वह सिमरिया के कर्बला मैदान में आयोजित पार्टी प्रत्याशी मनोज चंद्रा की नामांकन सभा को संबोधित कर रही थीं. कल्पना ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने विद्यालयों को बंद कर मानसिक बुद्धि को बंद कर दिया था. शिक्षा से बच्चों को दूर करने काम किया था. लेकिन, हमारी सरकार ने छात्रों को पंख देने का काम किया है.
संबंधित खबर
और खबरें