Home झारखण्ड चतरा Jharkhand News : इश्क का ऐसा चढ़ा खुमार कि युवक ने अपनी ही मौसी से रचा ली शादी, फिर जब हुआ विरोध तो दोनों ने ऐसे बचायी अपनी जान

Jharkhand News : इश्क का ऐसा चढ़ा खुमार कि युवक ने अपनी ही मौसी से रचा ली शादी, फिर जब हुआ विरोध तो दोनों ने ऐसे बचायी अपनी जान

0
Jharkhand News : इश्क का ऐसा चढ़ा खुमार कि युवक ने अपनी ही मौसी से रचा ली शादी, फिर जब हुआ विरोध तो दोनों ने ऐसे बचायी अपनी जान

Jharkhand News, Chatra News, Chatra Samachar चतरा न्यूज : सदर थाना क्षेत्र के रक्सी गांव निवासी सोनू राणा ने शनिवार की शाम अपनी मौसी से ही शादी कर ली. उसने हेरू डैम स्थित शिव मंदिर में विवाह किया़. दोनों के बीच एक साल से प्रेम प्रसंग चला आ रहा था. परिजन व गांव के लोगों द्वारा जब विरोध किया गया, तो प्रेमी युगल सदर पहुंचे. जहां पुलिस ने दोनों को बालिग बताकर परिजनों को बुलाकर समझौता कराया.

दोनों पक्ष की उपस्थिति में पुलिस ने शपथ पत्र भरा कर सुखमय जीवन के लिए आशीर्वाद दिया. परिजन वर-वधू को अपने साथ ले गये. युवक हैदराबाद के प्राइवेट कंपनी में काम करता है. साथ ही पत्नी सोनी को अपने साथ लेकर जायेगा.

ग्रामीणों ने बताया कि दोनों रिश्ते में मौसी व उसकी बहन का बेटा है. यही वजह से ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे. इस तरह बाप व बेटे साढ़ू व दोनों बहन सास व बहू बन गयी. यह शादी क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है.

Posted By : Sameer Oraon

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version