प्रतापपुर. प्रखंड के चंद्रीगोविंद पंचायत के चट्टीअनंतपुर गांव निवासी मजदूर 28 वर्षीय उपेंद्र भारती (पिता सुदेशी भारती) की मौत छत्तीसगढ़ के रायपुर के स्टील प्लांट में हो गयी. उसकी मौत छह मई को हुई. उसका शव बुधवार की संध्या घर पहुंचा. शव देखते ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे, जिससे माहौल गमगीन हो गया. मृतक के भाई धर्मेंद्र भारती ने बताया कि भाई रायपुर स्टील प्लांट में मजदूरी करता था. इस दौरान प्लांट में ब्लास्ट हुआ, जिससे उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने सरकार व जिला प्रशासन से मदद की गुहार लगायी है. घटना की जानकारी पाकर मुखिया पति जितेंद्र सार्थक मृतक के घर पहुंच कर घटना पर दुख व्यक्त किया. बताया कि पत्नी को पेंशन, आवास, पारिवारिक लाभ समेत अन्य लाभ दिलाया जायेगा. मृतक के पत्नी के अलावा दो छोटे-छोटे बच्चे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें