गिद्धौर. थाना क्षेत्र के बरटा के टोला पांडेटांड़ निवासी 18 वर्षीय अरविंद कुमार भुइयां पिता (बिशुनधारी भुइयां) का शव शुक्रवार को चौथे दिन गुजरात के अहमदाबाद से पैतृक गांव पहुंचा. शव पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया. बताया जाता है कि युवक गत 14 जून को गुजरात के अहमदाबाद में काम करने के दौरान बड़ी बिल्डिंग की छत से गिरकर घायल हो गया था. इलाज के दौरान अहमदाबाद अस्पताल में मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गयी. युवक चार माह से अहमदाबाद में मजदूरी र रहा था. परिजनों ने गुजरात पहुंच शव को एंबुलेंस से पैतृक गांव लाया. स्थानीय श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया. परिजनों ने बताया कि मृतक के पिता पुत्र का शव लाने गुजरात गये थे. पुत्र का शव पहुंचा, लेकिन पिता अब तक नहीं पहुंच पाये हैं.
संबंधित खबर
और खबरें