कान्हाचट्टी. प्रखंड के रामनगर उवि मैदान में शनिवार को योग दिवस पर लिटिल चैंप फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. इसका उदघाटन बीपीओ सूरज उरांव समेत अन्य ने फीता काटकर किया. इस दौरान प्रखंड के सरकारी विद्यालयों के कक्षा तीन से पांच तक के करीब 450 प्रतिभागी शामिल हुए. बालक-बालिका वर्ग के लिए अलग-अलग टीम बनाकर प्रतियोगिता हुई. फाइनल बालक व बालिका वर्ग में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय लड़िया व प्लस टू उच्च विद्यालय तुलबुल के बीच खेला गया. दोनों वर्ग में तुलबुल के प्रतिभागी सफल रहे. सफल प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. मौके पर बीपीओ सूरज उरांव, अकाउंटेंट संजय सिंह, शिक्षक राजेश कुमार, असलम अंसारी, फुलेश्वर सिंह, हेमराज ठाकुर, कृष्णा पासवान, प्रकाश राम, रामाधीन यादव, नरेश सिंह समेत कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें