मयूरहंड. मयूरहंड बीडीओ मनीष कुमार का सरकारी वाहन (जेएच-13ई-2731) शनिवार को पितीज जंगल के समीप दुर्घनाग्रस्त हो गया. हादसे में बीडीओ मनीष कुमार व चालक बाल-बाल बच गये. जानकारी के अनुसार बीडीओ चतरा जिला कार्यालय से वापस मयूरहंड प्रखंड सह अंचल कार्यालय लौट रहे थे. लौटने के दौरान बारिश की वजह से चालक ने संतुलन खो दिया, जिससे वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
संबंधित खबर
और खबरें