झारखंड में मॉब लिंचिंग, युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार डाला

Mob Lynching in Jharkhand: झारखंड के चतरा जिले में मॉब लिंचिंग की घटना सामने आयी है. एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पीट-पीटकर मार डाला. युवक जंगल में गांव के 4 लोगों को लूटने की कोशिश कर रहा था.

By Mithilesh Jha | April 2, 2025 1:32 PM
an image

Table of Contents

Mob Lynching in Jharkhand| चतरा, मो तसलीम : झारखंड में मॉब लिंचिंग की घटना हुई है. एक युवक को ग्रामीणों ने पीट-पीटकर मार दिया है. घटना चतरा जिले के लावालौंग थाना क्षेत्र में हुई है. सौरु नावाडीह गांव में लूटपाट के आरोपी को ग्रामीणों ने पीट-पीट कर मार डाला. मृतक की पहचान राजो गंझू (20) के रूप में हुई है. उसके पिता का नाम फागू गंझू है. मृतक लावालौंग थाना क्षेत्र के हेडुम गांव का रहने वाला था.

4 लोगों पर जंगल में 3 लुटेरों ने किया हमला

लावालौंग साप्ताहिक हाट से 4 लोग सोमवार की शाम एक बाईक पर सवार होकर सौरु नावाडीह गांव जा रहे थे. इसी दौरान हांहे-सौरु नावाडीह के बीच जंगल में लूटपाट के इरादे से 3 लुटेरे जंगल से निकले और बाईक को धक्का मार दिया. बाईक पर सवार सभी 4 युवक सड़क पर गिर गये. इसके बाद लुटेरों ने अपना काम शुरू कर दिया. युवकों को लूटने लगे.

लूटपाट करने वालों ने ग्रामीणों पर धारदार हथियार से किया वार

बाईक सवार युवकों ने इसका विरोध किया. दोनों पक्षों में मारपीट हुई. लुटेरों ने धारदार हथियार से ग्रामीणों पर वार कर दिया. इसमें 2 ग्रामीण जख्मी हो गये. इसी बीच, साप्ताहिक हाट से कुछ लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे. ग्रामीणों को देख 2 लुटेरे जंगल में भाग गये. ग्रामीणों ने एक लुटेरे को पकड़ लिया और उसे गांव ले आये. लूटपाट में शामिल युवक की गांव में जमकर पिटाई की गयी. सामूहिक पिटाई से उसकी मौत हो गयी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लिया

मॉब लिंचिंग की इस घटना के बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. एक महीना पहले भी चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र में ग्रामीणों की भीड़ ने एक युवक की जान ले ली थी. यह घटना शिला ओपी के बाजारटांड़ में हुई थी.

इसे भी पढ़ें : मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट, झारखंड के 13 जिलों में आंधी-तूफान और गरज के साथ होगी बारिश

समय पर आती पुलिस, तो बच जाती युवक की जान

लुटेरे को जब ग्रामीण पीट रहे थे, तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने इस पर ध्यान नहीं दिया. सूचना मिलते ही अगर पुलिस आ गयी होती, तो युवक की जान बच सकती थी. पुलिस पदाधिकारी दल-बल के साथ मंगलवार सुबह गांव पहुंचे. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया.

इसे भी पढ़ें

2 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक शहर की कीमत यहां चेक करें

Viral Video: झारखंड में रिमांड होम से 21 बाल कैदियों के भागने का वीडियो वायरल, पहले पुलिसकर्मी भागा

पकड़े जाने के डर से जहर खाने वाले दुष्कर्म के आरोपी 65 साल के बुजुर्ग की रिम्स में मौत

Jharkhand Weather: झारखंड में बोकारो सबसे गर्म, कैसा है आपके यहां का मौसम

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version