फायरिंग के मामले में पुलिस का हाथ दो माह बाद भी खाली

बभने स्थित मनोकामना मंदिर के पास जमीन कारोबारी बंधु यादव पर फायरिंग के मामले में पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पायी है.

By ANUJ SINGH | July 11, 2025 8:41 PM
feature

चतरा. बभने स्थित मनोकामना मंदिर के पास जमीन कारोबारी बंधु यादव पर फायरिंग के मामले में पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर पायी है. घटना के दो माह बीतने के बाद भी पुलिस न तो अपराधियों की पहचान हो पायी है और न ही अब तक किसी की गिरफ्तारी हुई है. वहीं इस घटना के बाद से ही पीड़ित का परिवार दहशत के साये में है. गोलीबारी का शिकार बंधु यादव न्याय की आस में दर-दर भटक रहे हैं. आइजी, डीआइजी और एसपी को आवेदन देने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. बंधु यादव के अनुसार चार गोली लगने के बाद भी उसकी जान बच गयी, लेकिन न्याय नहीं मिल पाया है. बता दें कि विगत 11 मई की रात आठ बजे मनोकामना मंदिर के पास उसपर अंधाधुंध फायरिंग की गयी थी. गोली लगने के बाद वह जमीन पर गिर गया था. उसे मृत समझ अपराधी फरार हो गये थे. इस संबंध में सदर थाना कांड संख्या 165/25 के तहत 12 नामजद व कई अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. पुलिस ने गोलीकांड के मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लिया, लेकिन अपराधियों का सुराग नहीं मिल पाया. पीड़ित परिवार ने एसपी सुमित कुमार अग्रवाल से मामले की गंभीरता से जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version