चतरा. बैंक ऑफ इंडिया ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान आरसेटी में 10 दिवसीय मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण शनिवार को संपन्न हुआ. समापन एलडीएम की ओर से किया गया. आरसेटी निदेशक बसंत कुमार ने सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र का वितरण किया. कहा कि व्यवसाय स्थापित करने के लिए ऋण की आवश्यकता हो, तो आवेदन कर सकते हैं. प्रशिक्षुओं ने अलग-अलग बैंको के माध्यम से लोन के लिए आवेदन दिये. निदेशक ने कहा कि जीविकोपार्जन के लिए मशरूम की खेती अच्छा व्यवसाय है. प्रशिक्षण को सफल बनाने में संस्थान से संकाय राजीव रंजन कुमार, पिंटू कुमार वर्मा, कार्यालय सहायिका मीना कुमारी,कार्यकाल सहायक मो शाहबाज, परिचारिका मंजू रानी, राजू व प्रदीप आदि की अहम भूमिका रही.
संबंधित खबर
और खबरें