प्रतापपुर. प्राकृतिक आपदा से निबटने के लिए प्रखंड कार्यालय सभागार में सोमवार को जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. मौके पर सीओ विकास कुमार टुडू उपस्थित थे. इस दौरान रांची से आयी एनडीआरएफ की टीम ने ग्रामीणों को प्राकृतिक आपदाओं से निबटने के लिए कई गुर सिखाये और जागरूक किया. पानी में डूबे व्यक्ति को बचाने का तरीका बताया. सड़क दुर्घटना में घायलों के बचाव को लेकर व दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों में जहां एंबुलेंस नहीं पहुंच पाती है, वैसे इलाकों में मरीजों को लाने के लिए आपातकालीन स्ट्रेचर बनाने की विधि भी बतायी. इसी तरह पानी में डूबने से बचाने का तरीका बताया. एनडीआरएफ टीम कमांडर उदय सिंह ने बताया कि यह जागरूकता अभियान वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार आयोजित किया गया है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने व अपने परिवारों की रक्षा कर सकें. दूसरों को भी प्राकृतिक आपदाओं से बचने के कई तरीके भी सिखाये. इस मौके पर एनडीआरएफ के कई कर्मी व कई ग्रामीण उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें