चतरा. सिविल सर्जन कार्यालय में गुरुवार को नये सीएस के रूप में डॉ जगदीश प्रसाद ने योगदान दिया. उन्होंने निवर्तमान सीएस डॉ दिनेश प्रसाद से पदभार ग्रहण किया. डॉ प्रसाद दूसरी बार चतरा के सीएस बनाये गये हैं. उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर बनाना प्राथमिकता है. सरकार की ओर से चलाये जा रहे स्वास्थ्य कार्यक्रमों को धरातल पर उतारना होगा. सदर अस्पताल से लेकर प्रखंड स्तर पर संचालित स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य सुविधा बेहतर की जायेगी. मौके पर डॉ मनीष लाल, डैम रवींद्र कुमार विश्वकर्मा, लिपिक चंद्रेश कुमार, रवींद्र पाठक, अरुण कुमार सिंह, कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील कुमार, नीरज कुमार समेत कई उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें