सिमरिया. प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद ने की. बैठक में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बीएन प्रसाद ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन का लक्ष्य निर्धारित है. रात्रि रक्त पट संग्रह अभियान डाड़ी पंचायत में 25 से 27 मई तक चलाया जायेगा. इस दौरान स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर रात्रि 8:30 बजे से स्लाइड कलेक्शन का कार्य करेंगे. बैठक में अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की गयी. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया की पहचान रात्रि में कलेक्ट किये गये रक्त के बूंद से ही परिलक्षित हो पाता है. बैठक में प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक जेएसएलपीएस, महिला पर्यवेक्षिका, एमटीएस समेत अन्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें