निलेश ज्ञासेन बने चतरा जिला के झामुमो जिलाध्यक्ष

झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने चतरा जिला कमेटी का गठन किया है.

By ANUJ SINGH | June 29, 2025 8:21 PM
an image

चतरा. झामुमो केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय ने चतरा जिला कमेटी का गठन किया है. इसमें निलेश ज्ञासेन को जिलाध्यक्ष बनाया गया. वह टंडवा प्रखंड के कबरा पंचायत के मुखिया भी हैं. वहीं अमरदीप प्रसाद, असलम अंसारी व पूरन राम उपाध्यक्ष, चंद्रदेव साहू सचिव व नितेश कुमार राणा कोषाध्यक्ष चुने गये. श्री पांडेय ने नवचयनित पदाधिकारियों को 15 दिनों के अंदर जिला समिति का विस्तार के लिए नाम की अनुशंसा करने की बात कही. नवचयनित जिलाध्यक्ष श्री ज्ञासेन ने जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, महासचिव सहित कई केंद्रीय पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया है. कहा कि ईमानदारी पूर्वक जिम्मेवारी का निर्वहन करेंगे. नवचयनित पदाधिकारियों को पूर्व जिलाध्यक्ष पंकज कुमार प्रजापति, विकास गुप्ता, जागेश्वर दास, वंदना सिंह, नंदा थापा, संजीत गुप्ता, गणेश सिंह, सुधीर सिंह, सुभम सिंह, लुक्की खुर्शीद, मो मंसूर, जगदीश महतो, मनोज पाठक, अरविंद पाठक, कृष्णा साव, एकरामुल हक, नगर अध्यक्ष बिट्टू कुमार, राहुल यादव, रूपेश यादव आदि शामिल हैं. मनोनयन पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश सचिव नसरुद्दीन अंसारी आदि ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version