चतरा के हंटरगंज बस स्टैंड में शौचालय नहीं, यात्री होते हैं परेशान

एक ओर जहां स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है. क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर हंटरगंज बस स्टैंड में शौचालय नहीं रहने से यात्री खुले में शौच करने को विवश हैं.

By Sameer Oraon | November 2, 2022 1:49 PM
an image

एक ओर जहां स्वच्छता पर ध्यान दिया जा रहा है. क्षेत्र को खुले में शौच मुक्त बनाया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर हंटरगंज बस स्टैंड में शौचालय नहीं रहने से यात्री खुले में शौच करने को विवश हैं. सबसे अधिक परेशानी महिला यात्रियों को होती है. हर रोज यहां 100 से अधिक यात्री बसे खुलती हैं, जिसमें कई लंबी दूरी की बसे भी शामिल हैं. हंटरगंज मुख्य बाजार व पानी टंकी के समीप दोनों तरफ बसे रूकती हैं.

लेकिन शौचालय नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता हैं. यात्रियों को खुले में शौच करना जाना होता है. शौच के लिए नदी जाना पड़ता हैं. स्थानीय ग्रामीण प्रभात कुमार चौरसिया ने बताया कि सड़क के किनारे बस रूकती है. बस रूकते ही यात्री उतर कर आसपास शौच के लिए चले जाते हैं.

आशीष गुप्ता ने बताया कि सरकार द्वारा खुले में शौच करने पर रोक लगायी गयी है. शौचालय नहीं रहने से यात्रियों को दिक्कत होती है. अमरजीत कुमार उर्फ बंटी ने बताया कि कई बार उपायुक्त से शौचालय का निर्माण कराने की मांग की गयी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

सरकार बस मालिकों से पूरा टैक्स वसूलती है, लेकिन शौचालय निर्माण पर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. इस तरह खुले में शौच मुक्त भारत का सपना अधूरा है. ग्रामीण क्षेत्र से लोग खरीद-बिक्री करने बाजार आते हैं. बाजार में हमेशा भीड़ लगी रहती हैं. उन्हें भी शौच जाने में दिक्कत होती हैं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version