पेड़ की टहनी गिरने से वृद्ध की मौत, पत्नी घायल

भैंस दुहने के बाद घर लौट रहे थे.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 8:10 PM
feature

कुंदा. बारिश के साथ तेज हवा चलने से सोमवार को नावाडीह गांव के समीप पेड़ की टहनी पति-पत्नी के ऊपर गिर गया, जिससे हरवंश गंझू (62) की मौत हो गयी, जबकि पत्नी दशिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. मृतक के भतीजा संतोष गंझू ने बताया कि भैंस दुहने के बाद चाचा-चाची घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते पर पेड़ की टहनी टूट कर दोनों पर गिर गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य प्रतापपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चतरा भेज दिया. वहां दोनों की स्थिति गंभीर देख हजारीबाग रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गयी, जबकि चाची का इलाज चल रहा है.

नवजात को बेचे जाने का पकड़ा तूल, जांच शुरू

डिस्चार्ज करने के लिए प्रेशर बनाने लगे : चिकित्सा प्रभारी : चिकित्सा प्रभारी डॉ कुमार संजीव ने कहा कि युवती की डिलेवरी के बाद जच्चा बच्चा स्वस्थ थे. इसके बाद डिस्चार्ज को लेकर प्रेशर बनाने लगे. किसी तरह की अनहोनी होने पर जिम्मेवारी लेने की बात कहने पर हस्ताक्षर कर डिस्चार्ज कर दिया गया था. नवजात को बेचे जाने के मामले की जांच की जा रही है. मामला सही पाये जाने पर संबंधित के खिलाफ निश्चित रूप से कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version