कुंदा. बारिश के साथ तेज हवा चलने से सोमवार को नावाडीह गांव के समीप पेड़ की टहनी पति-पत्नी के ऊपर गिर गया, जिससे हरवंश गंझू (62) की मौत हो गयी, जबकि पत्नी दशिया देवी गंभीर रूप से घायल हो गयीं. मृतक के भतीजा संतोष गंझू ने बताया कि भैंस दुहने के बाद चाचा-चाची घर लौट रहे थे. इस दौरान रास्ते पर पेड़ की टहनी टूट कर दोनों पर गिर गयी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य प्रतापपुर लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चतरा भेज दिया. वहां दोनों की स्थिति गंभीर देख हजारीबाग रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान चाचा की मौत हो गयी, जबकि चाची का इलाज चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें