तालाब की जमीन पर हो रहा है अतिक्रमण, ग्रामीणों ने किया विरोध

प्रखंड के गोमे गांव में कुछ लोगों द्वारा तालाब की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है. रात के अंधेरे में जेसीबी लगा कर समतलीकरण किया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है.

By PRAVEEN | April 12, 2025 10:56 PM
an image

प्रतापपुर. प्रखंड के गोमे गांव में कुछ लोगों द्वारा तालाब की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है. रात के अंधेरे में जेसीबी लगा कर समतलीकरण किया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. साथ ही सीओ को आवेदन देकर तालाब को अतिक्रमण कराने की मांग की है. उन्होंने ने बताया कि गांव के कुछ लोग तालाब को अपनी जमीन कर अतिक्रमण कर रहे है, जबकि तालाब 50 साल पुराना है. तालाब में काम के बदले अनाज योजना व विधायक मद से मरम्मति कार्य भी किया जा चुका है. अतिक्रमण करने के बाद जमीन को बेचा जा रहा है. उक्त तालाब से कई एकड़ में फसलों की सिंचाई की जाती है. साथ ही मछली पालन कर जीविकोपार्जन चलाते है. विरोध करने वालों में गांव के मनोज पासवान, बिशु भारती, सोहर यादव, विजय भारती, गौतम कुमार समेत अन्य शामिल है. इस संबंध सीओ विकास कुमार टुडू ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. स्थल की जांच किया जायेगा. अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.

राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर बधाई दी

कुंदा. तेली साहू समाज संघर्ष समिति का राष्ट्रीय अध्यक्ष सुनील साहू को बनाये जाने पर समाज के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है. साथ ही उन्हें बधाई दी है. वरिष्ठ नेता संजय कुमार स्नेही ने कहा कि श्री साहू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर तेली साहू समाज में सामाजिक चेतना व राजनीतिक जागरूकता लाने में मदद मिलेगी. बधाई देनेवालों में मुरारी साव, महेंद्र साव, श्यामदेव प्रसाद गुप्ता, मदन साहा, राजेश साव सहित कई शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version