प्रतापपुर. प्रखंड के गोमे गांव में कुछ लोगों द्वारा तालाब की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा है. रात के अंधेरे में जेसीबी लगा कर समतलीकरण किया जा रहा है, जिसका ग्रामीणों ने विरोध किया है. साथ ही सीओ को आवेदन देकर तालाब को अतिक्रमण कराने की मांग की है. उन्होंने ने बताया कि गांव के कुछ लोग तालाब को अपनी जमीन कर अतिक्रमण कर रहे है, जबकि तालाब 50 साल पुराना है. तालाब में काम के बदले अनाज योजना व विधायक मद से मरम्मति कार्य भी किया जा चुका है. अतिक्रमण करने के बाद जमीन को बेचा जा रहा है. उक्त तालाब से कई एकड़ में फसलों की सिंचाई की जाती है. साथ ही मछली पालन कर जीविकोपार्जन चलाते है. विरोध करने वालों में गांव के मनोज पासवान, बिशु भारती, सोहर यादव, विजय भारती, गौतम कुमार समेत अन्य शामिल है. इस संबंध सीओ विकास कुमार टुडू ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. स्थल की जांच किया जायेगा. अतिक्रमण करनेवालों पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें