क्रिकेट मैच टूर्नामेंट का आयोजन, पहला मैच कसियाडीह जीता

सदर प्रखंड के गोढ़ाई पंचायत के जन्नत मैदान गोढ़ाई में कसियाडीह गोढ़ाई क्लब द्वारा क्रिकेट मैंच टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By VIKASH NATH | July 9, 2025 6:50 PM
feature

चतरा. सदर प्रखंड के गोढ़ाई पंचायत के जन्नत मैदान गोढ़ाई में कसियाडीह गोढ़ाई क्लब द्वारा क्रिकेट मैंच टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य पंकज कुमार प्रजापति ने बल्लेबाजी कर किया. पहला मैच खाप इलेवन बनाम बीएनके कसियाडीह के बीच खेला गया. कसियाडीह की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित दस ओवर में 136 रन बनायी. जवाबी पारी खेलने उतरी खाप की टीम ने 86 रन पर ऑल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मो आदिल को दिया गया. मुख्य अतिथि ने कहा कि इस तरह का टूर्नामेंट होने से ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रतिभा निखारने का मौका मिलता है. खेल से शारीरिक के साथ-साथ मानसिक विकास होता है. उन्होंने खिलाड़ियो को खेल को खेल की भावना से खेलने की बात कही. क्लब के अध्यक्ष मो एम हसन ने कहा कि टूर्नामेंट में दस टीमों ने भाग लिया है. फाइनल मैच 24 जुलाई को होगा. टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्लब के सचिव मो शाकीर, उप मुखिया मो अबरार, सदस्य विनोद प्रजापति, मो आदिल, अब्दुल्लाह अंसारी, सद्दाम अंसारी, उमाशंकर साव, मो इरशाद, सुल्तान, नदीम, फारूक समेत अन्य लगे हुए है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version