चतरा. अंतराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस पर सोमवार को जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता व जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिले के प्रतिभागियों के बीच साइकिल रेस, मैराथन, एथलेटिक्स व फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. इस दौरान खेल प्रतियोगिता के साथ-साथ नशा विरोधी जागरूकता अभियान भी चलाया गया. ओलिंपिक दिवस का उद्देश्य युवाओं को खेलो के प्रति प्रेरित करना, शारीरिक स्वास्थ्य को बढ़ाना व समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है. इसके अलावा सिमरिया के लेपो स्कूल में हॉकी मैच, गिद्धौर के पिंडारकोण में एथलेटिक्स, फुटबॉल, वॉलीबॉल प्रतियोगिता हुई. हंटरगंज के स्टेडियम में एथलेटिक्स व चतरा सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में वॉलीबॉल, कुश्ती, मरमदीरी में कबड्डी मैच का आयोजन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें