हंटरगंज. थाना परिसर में रविवार को मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता सीओ अरुण मुंडा ने की, संचालन थाना प्रभारी प्रभात कुमार ने किया. यहां पुलिस इंस्पेक्टर पप्पू कुमार शर्मा समेत कई जनप्रतिनिधि, शांति समिति के सदस्य व दोनों समुदाय के लोग उपस्थित थे. बैठक में मुहर्रम शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का निर्णय लिया गया. लाइसेंसी व गैर लाइसेंसी अखाड़े की जानकारी ली गयी. कमेटी के अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष व दस सदस्यों का नाम व मोबाइल नंबर थाना में देने की बात कही. सीओ ने मुहर्रम कमेटियों को निर्धारित रूट से ही जुलूस निकालने की बात कही. साथ ही अफवाहों पर ध्यान नहीं देने व किसी तरह की सूचना मिलने पर थाना को जानकारी देने की बात कही. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि मुहर्रम के दौरान असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जायेगी. सौहार्द बिगाड़नेवालों पर कार्रवाई होगी. डीजे पर प्रतिबंध रहेगा. मौके पर एसआइ वीर बहादुर सिंह, भोला साव, दिलीप यादव, एएसआइ संजय सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अजय महतो, मुखिया बृजकिशोर सिंह, बसंती पन्ना, पिंटू कुमार सिंह, दिलीप दास, रूपन यादव, मो अमानुल्लाह, मो शमीम, मो मासूक, सरदार शमशेर सिंह के अलावा दोनों समुदाय से काफी संख्या में लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें