Home झारखण्ड चतरा चतरा टंडवा के लोग नाले का पानी पीने को हैं मजबूर, सिर्फ 1 चापाकल के भरोसे हैं मुहल्ले वासी

चतरा टंडवा के लोग नाले का पानी पीने को हैं मजबूर, सिर्फ 1 चापाकल के भरोसे हैं मुहल्ले वासी

0
चतरा टंडवा के लोग नाले का पानी पीने को हैं मजबूर, सिर्फ 1 चापाकल के भरोसे हैं मुहल्ले वासी

चतरा : सरकार लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसके बावजूद पदमपुर पंचायत के तुरी टोला ले लोग नाला का पानी पीने को मजबूर है. तुरी टोला के 30 घर के 150 लोग नाला पर निर्भर है.

उक्त टोले में झरी तुरी के घर के पास एक चापाकल है, जो कई माह से खराब पड़ा हुआ है. चापाकल का बोरिंग धंस गया है. भारी बारिश से सभी कुएं में गंदा पानी घुस गया है,

जिस कारण लोग नाला में चुआ बनाकर पीने का पानी निकाल कर इस्तेमाल कर रहे हैं. भाजपा मंडल अध्यक्ष गोविंद तिवारी ने जिला प्रशासन से उक्त ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की मांग की है.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version