PM Modi Chatra Rally: पीएम मोदी बोले, चतरा से कालीचरण सिंह व हजारीबाग से मनीष जायसवाल को विजयी बनाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चतरा के सिमरिया में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी के झारखंड दौरे से जुड़ी पल-पल की जानकारी के लिए प्रभात खबर के LIVE सेक्शन में बने रहें.

By Guru Swarup Mishra | May 11, 2024 7:40 PM
an image

लाइव अपडेट

चतरा से कालीचरण सिंह व हजारीबाग से मनीष जायसवाल को विजयी बनाएं

पीएम मोदी ने कहा कि चतरा से कालीचरण सिंह व हजारीबाग से मनीष जायसवाल को विजयी बनाएं.

घुसपैठियों को संरक्षण दे रही झामुमो सरकार

झामुमो सरकार घुसपैठियों को संरक्षण दे रही है. गरीब आदिवासियों की बेटियों की इज्जत लूटी जा रही है.

धर्म के नाम पर आरक्षण का किया विरोध

कांग्रेस का पंजा दलितों, ओबीसी, एसटी व एससी का आरक्षण छीनने पर लगा है. उन्होंने धर्म के नाम पर आरक्षण का विरोध किया.

पीएम मोदी ने कांग्रेस के शहजादे पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे आज कल नया फॉर्मूला लेकर आ रहे हैं. वे आपकी संपत्ति की जांच कराएंगे. कितनी जमीन है. इसकी भी जांच की जाएगी. वे ऐसा कानून लाने वाले हैं.

राष्ट्रपति के अपमान को लेकर विपक्ष पर बरसे

पीएम नरेंद्र मोदी राष्ट्रपति के अपमान को लेकर विपक्ष पर बरसे.

आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू का राष्ट्रपति बनना देश के लिए है अभिमान

आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्रपति आपके वोटों ने बनाया. पूरे देश को इसका अभिमान है.

आदिवासियों ने राजकुमार राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बना दिया था

पीएम मोदी ने कहा कि आदिवासियों ने राजकुमार राम को मर्यादा पुरुषोत्तम बना दिया था.

अफीम उद्योग को सरकार का संरक्षण, बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन ने झारखंड में सिर्फ अफीम उद्योग लगाया है. झारखंड सरकार इसे संरक्षण दे रही है.

भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी है इंडी गठबंधन की सरकार

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन की सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है.

झारखंड सरकार पर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि हर घर जल पहुंचाने के लिए नल-जल योजना शुरू की गयी है, लेकिन झारखंड सरकार इसे रोकने में लगी है.

झामुमो व कांग्रेस पर बरसे पीएम नरेंद्र मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि झामुमो-कांग्रेस का एक ही एजेंडा है. न काम करेंगे और न करने देंगे. भ्रष्टाचार ही इनका मुख्य काम है. मोदी का काम रोकते रहते हैं.

पीएम मोदी ने कांग्रेस पर बोला हमला, कहा-सांसद के यहां से निकले 300 करोड़ से अधिक कैश

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के सांसद के पास से 300 करोड़ से अधिक कैश मिले. गिनने में मशीनें हाफने लग गयीं.

पीएम मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा-इनके ठिकानों से निकल रहे नोटों के पहाड़

पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इनके ठिकानों से नोटों के पहाड़ निकल रहे हैं. उन्होंने इतने पैसे कभी नहीं देखे.

लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी होगी शानदार जीत

पीएम नरेंद्र मोदी चतरा के सिमरिया में हैं. कालीचरण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए लोकसभा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव में भी शानदार जीत दर्ज करेगा.

पीएम मोदी बोले, मैं दिल की बात करने आया हूं

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं दिल की बात करने आया हूं.

पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर साधा निशाना

पीएम नरेंद्र मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ये हार मान चुके हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे चतरा, सिमरिया की चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

चतरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चतरा पहुंचे. वे कुछ ही देर में सिमरिया की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे चतरा, सिमरिया की चुनावी सभा को करेंगे संबोधित

चतरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चतरा पहुंचे. वे कुछ ही देर में सिमरिया की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी की सिमरिया में चुनावी सभा, कुछ ही देर में लोगों को करेंगे संबोधित

पीएम नरेंद्र मोदी की चतरा के सिमरिया में चुनावी सभा है. कुछ ही देर में वे लोगों को संबोधित करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी रांची से जाएंगे चतरा, सिमरिया में करेंगे चुनावी सभा

पीएम नरेंद्र मोदी रांची से चतरा जाएंगे. वे सिमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे रांची, बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी रांची पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

पीएम नरेंद्र मोदी पहुंचे रांची, बीजेपी नेताओं ने किया स्वागत

पीएम नरेंद्र मोदी रांची पहुंचे. इस दौरान बीजेपी नेताओं ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया.

मोदी के निमंत्रण पर सभा में पहुंच रहे लोग

मुख्य सड़क के अलावा सभास्थल तक पहुंचने वाली सभी पगडंडियों और कच्चे रास्तों पर भी लोगों की कतार दिख रही थी. आने वालों में बड़ी संख्या महिलाओं की थी. बच्चे, बुजर्ग और युवा समेत सभी आयुवर्ग के लोग सभा में पहुंच रहे थे. आने वाले लोगों से पूछने पर कि कहां आये हैं और किसकी रैली है? जवाब में कुछ लोग किसकी रैली है बता पाने की स्थिति में नहीं थे, परंतु वह यह जरूर कह रहे थे कि मोदी की हकार (निमंत्रण ) पर आये हैं. मोदी आये हैं. उनको देखने आये हैं.

पीएम मोदी की सभा से पहले सिमरिया में बारिश, खराब मौसम पर भारी दिख रहा उत्साह

सिमरिया: सिमरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के ठीक पहले तेज बारिश हुई. तेज हवा भी चली, लेकिन खराब मौसम भी लोगों के उत्साह को कम करने में नाकाम रहा.

पीएम मोदी सिमरिया में साढ़े 4 बजे करेंगे सभा को संबोधित

चतरा लोकसभा के सिमरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा तीन बजे से है. हालांकि प्रधानमंत्री को शाम साढ़े चार बजे सभास्थल पर पहुंचना है, लेकिन पीएम मोदी को सुनने के लिए सुबह 11 बजे से ही लोगों के हुजूम ने सभास्थल की ओर रूख करना शुरू कर दिया. दोपहर तक सभास्थल तक पहुंचने वाली लगभग सभी सड़कों पर भीड़ नजर आ रही थी. महिला, युवा समेत हर वर्ग के लोग चुनावी सभा में पहुंच रहे हैं.

पीएम मोदी सिमरिया में साढ़े 4 बजे करेंगे सभा को संबोधित

चतरा लोकसभा के सिमरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा तीन बजे से है. हालांकि प्रधानमंत्री को शाम साढ़े चार बजे सभास्थल पर पहुंचना है, लेकिन पीएम मोदी को सुनने के लिए सुबह 11 बजे से ही लोगों के हुजूम ने सभास्थल की ओर रूख करना शुरू कर दिया. दोपहर तक सभास्थल तक पहुंचने वाली लगभग सभी सड़कों पर भीड़ नजर आ रही थी. महिला, युवा समेत हर वर्ग के लोग चुनावी सभा में पहुंच रहे हैं.

पीएम मोदी को सुनने के लिए 11 बजे से ही जुट रहे लोग

सिमरिया : चतरा लोकसभा के सिमरिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा तीन बजे से है. हालांकि प्रधानमंत्री को शाम साढ़े चार बजे सभास्थल पर पहुंचना है, लेकिन मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग सुबह 11 बजे से ही सभास्थल की ओर रूख करने लगे.

पीएम नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा को लेकर सिमरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीएम नरेंद्र मोदी का आज झारखंड दौरा है. वे चतरा के सिमरिया में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. सिमरिया में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

कालीचरण सिंह के पक्ष में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

पीएम मोदी चतरा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने वाले हैं. भाजपा नेता व पदाधिकारी लगातार कार्यक्रम स्थल पहुंच कर तैयारी का जायजा ले चुके हैं. मंच पर पीएम मोदी के साथ प्रदेश के कई नेता होंगे.

पीएम मोदी की सभा लेकर पुलिस मुस्तैद

पीएम मोदी की सभा को लेकर चौक चौराहों पर पुलिस बल की सक्रियता देखी जा रही है. चारों तरफ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. लगातार वाहनों की जांच की जा रही है.

PM Modi Chatra Rally Live: जनसभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

जनसभा को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ता कई दिन पहले से ही घर-घर जाकर जनसभा में शामिल होने के लिए निमंत्रण दे चुके हैं. गौरतलब है कि पीएम मोदी चतरा संसदीय क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version