पुलिस ने फरार अभियुक्त के घर पर चिपकाया इश्तेहार

धनबाद जिला अंतर्गत बरवाअड्डा की पुलिस रविवार को मयूरहंड थाना पहुंची.

By ANUJ SINGH | June 29, 2025 8:15 PM
an image

मयूरहंड. धनबाद जिला अंतर्गत बरवाअड्डा की पुलिस रविवार को मयूरहंड थाना पहुंची. मयूरहंड पुलिस के सहयोग से पिपरा गांव में फरार अभियुक्त दिनेश सिंह के घर पर इश्तेहार चिपकाया. साथ ही एक माह के अंदर न्यायालय में सरेंडर करने की चेतावनी दी. उसके खिलाफ बरवाअड्डा थाना कांड संख्या 59/2022 के तहत किसी मामले में लापरवाही से संबंधित मामला दर्ज है. न्यायालय के आधार पर इश्तेहार चिपकाया गया. बरवाअड्डा के एसआइ तामोली सिंह ने कहा कि निर्धारित समय पर आरोपी न्यायालय में उपस्थित नहीं होंगे, तो उनके खिलाफ आदेश जारी कर घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. मौके पर मयूरहंड थाना के एसआइ बिपिन बिहारी सिंह, एएसआइ विजय राम समेत कई अन्य जवान उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version