चतरा. चतरा पुलिस ने कुंदा थाना क्षेत्र के मेदवाडीह उवि में गत 13 जुलाई की रात हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चोरी के सामान बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार आरोपी की पहचान मेदवाडीह निवासी चंदन कुमार (पिता-गुलाबचंद यादव) के रूप में हुई है. उसकी निशानदेही पर बहेलवाखाप (मेदवाडीह) जंगल में बने सुरंगनुमा पत्थर के नीचे से पांच मॉनीटर, पांच कंप्यूटर का सीपीयू, पांच की-बोर्ड, पांच माउस, छह बैटरी, एक प्रिंटर, एक स्टेप्लाइजर, एक यूपीएस जब्त किया गया. यह जानकारी एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में दी. उन्होंने बताया कि विद्यालय में चोरी के बाद प्रधानाध्यापक ने 14 जुलाई को कुंदा में थाना संख्या-18/2025 के तहत मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने इसी दौरान एक आरोपी चंदन को गिरफ्तार किया है. उसकी निशानदेही पर उक्त जंगल से विद्यालय से चोरी उपकरण बरामद किये गये. आरोपी को जेल भेज दिया गया. वहीं मामले में अन्य फरार लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी की जा रही है. छापामारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक विक्रम कुमार, सुरेंद्र कुमार सिंह, एएसआई अशोक कुमार मंडल व कई जवान शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें