सिमरिया. प्रभात खबर की ओर से प्लस टू उच्च विद्यालय में सोमवार को साइबर क्राइम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस निरीक्षक अनिल उरांव शामिल हुए. शिक्षकों व छात्रों ने उनका स्वागत किया. यहां छात्र-छात्राओं को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया गया. साइबर क्राइम से बचाव और सावधानी के बारे में जानकारी दी गयी. पुलिस निरीक्षक ने कहा: वर्तमान में लोग लालच, डर और अज्ञानता के कारण साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस रहे हैं. इसका खामियाजा उन्हें आर्थिक और मानसिक तौर पर भुगतना पड़ता है. उन्होंने कहा कि साइबर अपराधी फर्जी सिम का उपयोग कर फेसबुक, व्हाट्सअप, इंस्ट्राग्राम के फेक आइडी बना लोगों के साथ ठगी करते हैं. उन्होंने युवाओं को हनी ट्रैप से बचने की नसीहत दी. उन्होंने विद्यार्थियों को आगाह करते हुए कहा कि कहा कि पढ़े-लिखे लोग भी साइबर क्राइम के चंगुल में फंस जा रहे हैं. विद्यार्थियों से कहा कि कोई भी अनजान व्यक्ति यदि आपके ओटीपी मांगे, तो बिल्कुल नहीं दें. लोग शॉर्टकट तरीके से पैसा कमाने के चक्कर में साइबर अपराधियों के चंगुल में फंस रहे हैं. उन्होंने सोशल मीडिया के फेक आइडी से सतर्क रहने की बात कही. कहा कि इस पर फोटो, वीडियो के जरिये आप ब्लैकमेलिंग के शिकार हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मोबाइल का सदुपयोग करें. यदि आप साइबर ठगी के शिकार होते हैं, तो तुरंत 1930 पर कॉल कर जानकारी दे. वहीं थाना में आवेदन देकर इसकी जानकारी दें. प्राचार्य मनोज रजक ने कहा कि हर रोज काफी संख्या में लोग साइबर अपराधी के चंगुल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई बर्बाद कर रहे हैं. जागरूकता से ही इससे बचा जा सकता है. शिक्षक राजेंद्र महतो ने कहा कि लोग इंटरनेट की दुनिया में खो जाते हैं और धोखाधड़ी के शिकार होते हैं. उन्होंने छात्रों को घर व आसपास के लोगों को साइबर क्राइम से बचने के लिए जागरूक करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन डॉ नितेेश कुमार ने किया. उन्होंने भी साइबर अपराधियों से बचने के लिए बच्चों को कई उपाय बताये. छात्रो ने कहा श्रेया कुमारी: छात्रा श्रेया कुमारी ने प्रभात खबर के जागरूकता कार्यक्रम की सराहना की. कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से साइबर क्राइम से बचने की कई जानकारी मिली है. छात्र दिलीप कुमार ने पुलिस निरीक्षक से फोन चोरी होने पर क्या करने की बात कही. पुलिस निरीक्षक ने कहा कि ऐसा होने पर थाना को सूचना दें. मोबाइल का पासवर्ड नहीं बतायें. मो अरफाज: छात्र मो अरफाज ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से साइबर क्राइम से बचने की जानकारी मिली है. वह घर व आसपास के लोगों को इस जानकारी के माध्यम से जागरूक करेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें