सिमरिया. राज्य संपोषित प्लस टू उवि में शुक्रवार को मुंशी प्रेमचंद की जयंती के साथ शहीद उधम सिंह व सुर सम्राट मोहम्मद रफी की पुण्यतिथि मनायी गयी. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, प्राचार्य मनोज रजक व शिक्षकों ने तीनों विभूतियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया. बीडीओ ने कहा कि प्रेमचंद लेखक के साथ समाज सुधारक भी थे. उन्होंने अपनी लेखनी व जीवन दर्शन से समाज की कुरीतियों पर कुठाराघाट किया है. उधम सिंह के बारे में कहा कि देशभक्ति का जज्बा हो, तो कठिन से कठिन कार्य भी आसान हो जाता है. उन्होंने कहा कि सुर सम्राट मो रफी जितने अच्छे गायक थे, उतने ही अच्छे इंसान भी थे. साथ ही विद्यार्थियों को सामाजिक व सफल नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया. छात्र-छात्राओं ने भाषण व मनमोहक गीत प्रस्तुत किये. मंच संचालन शिक्षक डॉ नितेश कुमार व धन्यवाद ज्ञापन मिथिलेश कुमार सिन्हा ने किया. इस अवसर पर शिक्षक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें