चतरा. सोमवार को उचक्कों ने एक महिला के थैला में ब्लेड मार कर 10 हजार नकद व चांदी का दो जोड़ा पायल लेकर फरार हो गये. भुक्तभोगी महिला बबीता देवी (पति संदीप राम) ने बताया कि शृंगार का सामान खरीदने बाजार आयी थी. इस दौरान खैनी गोला के पास शृंगार का सामान खरीद रही थी. सामान का पैसा देने के लिए थैला खोला, तो थैला में ब्लेड मारा हुआ था और नकद व दो जोड़ा पायल गायब थे. महिला ने सदर थाना में आकर इसकी शिकायत की है.
संबंधित खबर
और खबरें