Road Accident: इटखोरी में बोलेरो-ऑटो के बीच भीषण टक्कर,चालक की मौत, एक महिला घायल

Road Accident: चौपारण रोड में कॉलेज मोड़ के आगे आज सोमवार को एक बोलेरो और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गयी. गंभीर रूप से घायल चालक ने हजारीबाग ले जाने के क्रम में दम तोड़ दिया.

By Dipali Kumari | July 7, 2025 4:59 PM
an image

Road Accident | इटखोरी, विजय शर्मा: चतरा जिले के चौपारण रोड में कॉलेज मोड़ के आगे आज सोमवार को एक बोलेरो और ऑटो के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में ऑटो चालक की मौत हो गयी. जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान धनखेरी निवासी मोहम्मद मारूफ के रूप में हुई है. वहीं घायल महिला चौपारण के नेवरी करमा गांव निवासी है.

हजारीबाग ले जाने के क्रम में चालक ने तोड़ा दम

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार आज सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे ऑटो चालक चौपारण से इटखोरी की ओर आ रहा था. वहीं बोलेरो चालक चौपारण की ओर जा रहा है. इसी दौरान कॉलेज मोड़ के पास दोनों वाहनों के बीच जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में ऑटो चालक मोहम्मद मारूफ गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. यहां से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया. हजारीबाग ले जाने के क्रम में ऑटो चालक की मौत हो गयी.

इसे भी पढ़ें

Shravani Mela 2025: झारखंड के बाबाधाम में नो VIP ट्रीटमेंट, 2 दिन नो शीघ्र दर्शनम, तैयारी की समीक्षा कर बोले पर्यटन मंत्री

अंगराबारी जाने वाले श्रद्धालुओं को होगी परेशानी, क्षतिग्रस्त पुल पर अब तक नहीं बना डायवर्सन, कैसे पहुंचेगे धाम

Shravani Mela: बाबा नगरी में कांवड़ यात्रा के दौरान भूल से भी न करें ये गलती, यात्रा हो जायेगी खंडित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version