कलश यात्रा के साथ पांच दिवसीय सतचंडी महायज्ञ प्रारंभ
कलश यात्रा मंदिर परिसर में निकल कर सिंदुआरी खुर्द छठघाट नदी के पास पहुंची
By DEEPESH KUMAR | May 20, 2025 8:36 PM
गिद्धौर. प्रखंड की मंझगांवां पंचायत के सिंदुआरी स्थित कालेश्वरी मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान सह पांच दिवसीय सतचंडी महायज्ञ को लेकर मंगलवार को कलश यात्रा निकाली गयी. गाजे-बाजे के साथ निकाली गयी कलश यात्रा का नेतृत्व ब्रजेश सिन्हा कर रहे थे. कलश यात्रा मंदिर परिसर में निकल कर सिंदुआरी खुर्द छठघाट नदी के पास पहुंची, जहां कलश में जल भरा गया. यहां से सभी जल लेकर महायज्ञ स्थल पहुंचे, जहां विधि-विधान से कलश स्थापित किया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं ने जय माता दी, बोल बम के जयकारे लगाये.
यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने उमड़ रही है भीड़
चतरा. सदर प्रखंड के हसबो गांव में चल रहे श्री रूद्र सह ग्राम देवी प्राण-प्रतिष्ठा महायज्ञ में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. हर रोज यज्ञ मंडप की परिक्रमा करने काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वैदिक मंत्रोच्चार से पूरा क्षेत्र गूंज रहा है. 24 घंटे यज्ञ मंडप की परिक्रमा की जा रही है. कोई 24 घंटे, तो कोई 12 घंटे का संकल्प लेकर यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर रहा है. यज्ञाचार्य ने कहा कि यज्ञ होने से क्षेत्र में सुख, समृद्धि, शांति आती है. जहां यज्ञ होता है, वहां देवताओं का वास होता है. यज्ञ से क्षेत्र में आने वाला संकट भी टाल जाता है. बक्सर से आये राजगोपालाचार्य जी का प्रवचन सुनने लोग पहुंच रहे हैं. यज्ञ को सफल बनाने में नरेश सिंह, नरसिंह सिंह के अलावा कई लोग लगे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .