7.70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नाबालिग सहित छह गिरफ्तार

जपुआ मैदान के समीप ब्राउन की शुगर-खरीद बिक्री की सूचना पर छापेमारी

By DEEPESH KUMAR | May 2, 2025 9:15 PM
feature

कार्रवाई: जपुआ मैदान के समीप ब्राउन की शुगर-खरीद बिक्री की सूचना पर छापेमारी गिद्धौर. पुलिस ने जपुआ मैदान के समीप से 7.70 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक नाबालिग को पकड़ा है, जबकि पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक मापतौल मशीन, चार मोबाइल फोन व दो बाइक जब्त की गयी है. तस्करी मामले में गिरफ्तार आरोपियों में गिद्धौर के कटघरा सियारी गांव निवासी श्रवण कुमार (पिता लोकनाथ दांगी), सिमरटोला निवासी राहुल कुमार (पिता अशोक दांगी), हजारीबाग जिला के सदर थाना क्षेत्र के राजमोहन लाइन बंसीलाल चौक निवासी बंटी कुमार (पिता हरिभूषण प्रसाद), कटकमदाग थाना क्षेत्र के बनहा नर्सिंग स्थान निवासी कृष्णा कुमार यादव (पिता रामचंद्र यादव), नवादा बनहा निवासी मुकेश कुमार यादव (पिता सुरेश यादव) व गिद्धौर के एक नाबालिग शामिल है. यह जानकारी थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने गुरुवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि जपुआ मैदान के समीप कुछ लोग ब्राउन की शुगर-खरीद बिक्री करने वाले हैं. सूचना के आलोक में एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया. टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जपुआ मैदान के समीप से ब्राउन शुगर के साथ सभी को गिरफ्तार किया गया. नाबालिग को हजारीबाग बाल सुधार गृह व तस्करों को जेल भेज दिया गया. छापामारी टीम में एसडीपीओ के अलावा एएसआई विद्यानंद शर्मा समेत कई जवान शामिल थे. बड़े नेटवर्क तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस : जिले में ब्राउन शुगर, अफीम व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. पुलिस बड़े नेटवर्क तक नहीं पहुंच पा रही है. नशे के कारोबार में संलिप्त लोग मालामाल हो रहे हैं, वहीं ब्राउन शुगर का सेवन करने वालों की जिंदगी बर्बाद हो रही है. ब्राउन शुगर की लत में पड़ कर कई युवा गलत दिशा में जा रहे हैं. चोरी, छिनतई, लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. गिद्धौर थाना क्षेत्र में इन दिनों ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री जम कर हो रही है. चतरा, हजारीबाग सहित कई शहरों से तस्कर गिद्धौर पहुंच कर ब्राउन शुगर की खरीदारी कर रहे हैं. गिद्धौर के जंगलों में बुला कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री की जा रही है. इस कारोबार में कई सफेदपोश भी शामिल हैं. हालांकि पुलिस समय-समय पर पांच-दस पुड़िया या कुछ ग्राम ब्राउन शुगर के साथ कई युवाओं को पकड़ कर जेल भेज रही है. बड़े तस्करों की गिरफ्तारी नहीं होने से नशे का कारोबार लगातार फल फूल रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version