पुलिस की कार्रवाई के बाद भी नहीं थम रहा है ब्राउन शुगर का धंधा गिद्धौर. पुलिस ने जपुआ मैदान के समीप से ब्राउन शुगर के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार तस्करों में गिद्धौर के तीन व हजारीबाग जिले के तीन तस्कर शामिल हैं. इन सभी से थाना में पूछताछ की जा रही है. एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल बुधवार को थाना पहुंचे और मामले की जानकारी ली. पुलिस गिरफ्तार तस्करों के माध्यम से नेटवर्क में शामिल अन्य तस्करों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. प्रभारी थाना प्रभारी अशोक पांडेय ने बताया कि गुरुवार को प्रेस काॅन्फ्रेंस कर जानकारी दी जायेगी. ब्राउन शुगर का हब बना हुआ हैं गिद्धौर जिले में ब्राउन शुगर का कारोबार लगातार फल फूल रहा है. पुलिस की कार्रवाई के बाद भी तस्करों को डर नहीं है. गिद्धौर थाना क्षेत्र इन दिनों ब्राउन शुगर का हब बना हुआ है. तस्कर मालामाल हो रहे हैं. रातोरात करोड़पति व लखपति बनने के लिए लोग इस धंधे में जुड़ रहे हैं. गिद्धौर से ही कई जगहो पर ब्राउन शुगर की सप्लाई होती है. चतरा, हजारीबाग के साथ-साथ दूसरे शहरों में भी ब्राउन शुगर भेजे जा रहे हैं. ब्राउन शुगर की लत में पड़ कई युवा जिंदगी बर्बाद कर रहे है. ब्राउन शुगर के धंधा में कई सफेदपोश शामिल हैं. गिद्धौर में ही ब्राउन शुगर तैयार कर दूसरी जगहो पर सप्लाई किया जा रहा है. जंगलों में तस्करों को बुला कर ब्राउन शुगर बेचा जा रहा है. यहां के कई लोग चतरा जेल के अलावा दूसरे जिले व प्रदेशों में जेलों में बंद हैं. कई बेल पर बाहर है. अफीम व ब्राउन शुगर की काले कमाई से कई लोग बड़ी संपत्ति अर्जित कर ली है. आलीशान मकान बना रखा है और महंगे वाहन भी खरीद रखे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें