सिमरिया. थाना क्षेत्र के शिला ओपी के 35वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने शनिवार को कुरूम विद्यालय में पौधरोपण किया. इसका नेतृत्व वाहिनी के निरीक्षक जदेजा रमेश शीन ने किया. इस दौरान विद्यालय परिसर में करीब 150 फलदार व छायेदार पौधे लगाये गये. मौके पर पौधे लगाने व बचाने का संकल्प लिया गया. मौके पर वाहिनी के उपनिरीक्षक अनिल कुमार सहित सीमा बल के जवान, शिक्षक और बच्चे शामिल थे..
संबंधित खबर
और खबरें