मयूरहंड. प्रखंड के पंदनी पंचायत के महूगाई गांव निवासी सेंट्रिंग मजदूर तालो भुइयां की बेटी सुहानी कुमारी ने इंटर कला संकाय की परीक्षा में जिले में दूसरा स्थान प्राप्त कर माता-पिता व क्षेत्र का नाम रोशन की है. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की छात्रा को 442 अंक प्राप्त हुआ है. सुहानी एलएलबी की पढ़ाई कर अपना भविष्य संवारना चाहती है. उन्होंने कहा कि पढ़ाई कर पब्लिक की सेवा करना चाहती हूं. मेरे पापा कोलकाता में सेंट्रिंग में मजदूर है. मां मीणा देवी गृहिणी है. परिवार की माली हालात ठीक नहीं है. मुझे गांव व अपने समाज से आगे की पढ़ाई में सहयोग की जरूरत है. बेटी के इस सफलता से माता-पिता व भाई-बहन व घर में खुशी का माहौल है. परीक्षा में बेहतर अंक लाने पर मां ने अपनी पुत्री को मिठाई व बिस्किट खिलाकर खुशी जाहिर की. मेघा बनी विद्यालय टॉपर स्वामी विवेकानंद विद्यालय से इंटर कला की परीक्षा में 75 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें 43 विद्यार्थी प्रथम व 31 विद्यार्थी द्वितीय स्थान प्राप्त किया. वहीं एक विद्यार्थी परीक्षा में असफल रहे. विद्यालय की छात्रा मेघा कुमारी ने 416 के साथ प्रथम, स्वेता कुमारी 387 अंक के साथ दूसरा व छोटी कुमारी 383 अंक के साथ तीसरा स्थान प्राप्त की.
संबंधित खबर
और खबरें