टंडवा. लगातार हो रही बारिश से टंडवा में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. टंडवा नदी किनारे बसे घरों में पांच फीट तक पानी भर जाने से विकट स्थिति उत्पन्न हो गयी है. घर में रखे समान पानी में तैरते रहे, जिससे लोगों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा. कुछ लोगों को दूसरे के घरों में शरण लेना पड़ रहा है. मो एहसान व मो राजू के घरों के अलावा आंबेडकर चौक स्थित जिला परिषद मार्किट में भी पानी घुस गया, जिससे दर्जनों दुकानदारों को लाखों का नुकसान हुआ. दुकान में रखे समान बर्बाद हो गये. पूरा मार्केट जलमग्न हो गया था. दुकान के डूबने से तारकेश्वर गुप्ता व कैलाश गुप्ता पांच-पांच लाख रुपये, मो अहसान को बीस लाख, संदीप दास को चार लाख, विपो लाल को बीस लाख, रिंकू गुप्ता 10 लाख, मैनेजर साव को दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें