टेंपो चालक वन-वे नियमों का पालन करें

सदर थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी विपिन कुमार ने टेंपो चालको के साथ बैठक की.

By ANUJ SINGH | July 15, 2025 7:39 PM
feature

चतरा. सदर थाना परिसर में मंगलवार को थाना प्रभारी विपिन कुमार ने टेंपो चालको के साथ बैठक की. बैठक में सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों का पालन समेत आमलोगों की सुविधा पर चर्चा की गयी. इस दौरान टेंपो चालकों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखी. इसमें अतिक्रमण हटाने, गर्ल्स हाई स्कूल व पुराना पेट्रोल पंप के समीप लगनेवाली जाम से निजात दिलाने की मांग की. थाना प्रभारी ने टेंपो चालकों को केशरी चौक से पुराना पेट्रोल पंप तक वन-वे का पालन करने की बात कही. कहा कि केशरी चौक से पुराना पेट्रोल पंप जानेवाली गाड़ियां मारवाड़ी मुहल्ला होकर जायेगी, वहीं पुराना पेट्रोल पंप की ओर से केशरी चौक आनेवाले वाहन मेन रोड से होकर जायेंगे. गर्ल्स हाई स्कूल के समीप लगनेवाले वाहनों को अब लकलकवानाथ मंदिर के पास लगाना होगा. पुराना पेट्रोल पंप के पास लगनेवाले वाहनों को पनसलवा के पास लगाने के निर्देश दिये गये. चालकों को चौक-चौराहो पर टेंपो खड़ा नहीं करने की बात कही गयी. कहा कि वन-वे का पालन नहीं करनेवाले टेंपो चालकों पर कार्रवाई की जायेगी मौके पर मोटर ट्रांसपोर्ट कामगार यूनियन के जेनरल सेक्रेटरी लक्ष्मीकांत शुक्ला, टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष राजू कुमार दबगर, उपाध्यक्ष अनिल यादव, कोषाध्यक्ष नरेश साहू, सचिव शैलेंद्र मंडल, मिथिलेश यादव, संजय साहु, रूपलाल साहू, संजय केशरी, पप्पू कुमार, लालजी यादव, विजय वर्मा, मुन्ना वर्मा, चिंटू साहू, मो इमाम, नियाज, कयूम, विनोद प्रजापति समेत कई उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version