जोरी. वशिष्ठ नगर पुलिस ने छापामारी अभियान चलाते हुए पॉक्सो एक्ट के आरोपी करमा पंचायत सिलदाहा गांव के विनोद पांडेय (पिता-कामता पांडेय) गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. उसके खिलाफ नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का आरोप है. थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता के आवेदन पर उसके खिलाफ कांड संख्या 46/25 पॉक्सो एक्ट व बीएनएस की धारा के तहत मामला दर्ज है. इसके बाद विशेष छापामारी अभियान चलाकर उसे गिरफ्तार किया गया. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी व कई जवान शामिल थे. वहीं आरोपी को जेल जाने के बाद पीड़िता के परिजन डरे व सहमे है. पीड़िता ने बताया कि वह आपराधिक छवि के व्यक्ति है. पीड़िता व उसके परिजनों ने थाना प्रभारी से सुरक्षा की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें