चतरा. पत्थलगड्डा प्रखंड के नावाडीह बाजोबार स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर (स्वास्थ्य उपकेंद्र) पूरी तरह से जर्जर हो चुका है. बारिश के दिनों में छत से पानी टपक रहा है. वहीं प्लास्टर टूटकर गिर रहा है. कई बार प्लास्टर टूट कर मरीजों पर गिरा है, जिससे उन्हें चोट लगी है. सबसे अधिक भयभीत प्रसव के दौरान महिलाएं रहती हैं. यहां हर एक-दो दिनों में प्रसव कराने महिलाएं आती हैं. इसके अलावा गर्भवती महिलाएं जांच कराने, टीका लगाने व इलाज कराने पहुंचती हैं. साथ ही स्वास्थ्य सहिया की बैठक होती है. इस दौरान लोगों को प्लास्टर टूटकर गिरने का डर बना रहता है. इसकी सूचना कई बार स्वास्थ्य विभाग को दी गयी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. एएनएम राखी कुमारी का क्वार्टर भी जर्जर हो गया है. केंद्र का निर्माण 1998 में बना था, तब से एक बार भी मरम्मत नहीं हुई. इसके कारण धीरे-धीरे जर्जर होते चला गया. पूर्व मुखिया मेघन दांगी ने उपायुक्त से नया केंद्र बनाने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें