इटखोरी. लगातार हो रही बारिश ने शहरजाम पंचायत के बिशनापुर भुइयां टोला की सड़क की स्थिति बदतर हो गयी है. क्षेत्र की सड़क कीचड़ व दलदल में तब्दील हो गयी है. ऐसे में लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है. ग्रामीणों के अनुसार भारी बारिश के कारण लोग हाथ में जूता व चप्पल लेकर चलने को विवश हैं. उक्त टोला में भुइयां जाति का 20 घर है. ग्रामीणों ने बताया कि बरसात में कीचड़ व उसके बाद अन्य मौसम में गड्ढों से गुजरना पड़ता है. ग्रामीण दिनेश भुइयां ने कहा कि चुनाव के समय सभी बड़े-बड़े वादा व घोषणा करते हैं, लेकिन उसके बाद समस्याओं ने उनका कोई लेना-देना नहीं होता है. जयसूर्या भुइयां ने कहा कि बरसात में उनका घरों से निकलना मुहाल हो गया है. चारों तरफ कीचड़ से स्थिति नारकीय हो गयी है. संतोष भुइयां, शनिचर भुइयां, राजू भुइयां, मीरा देवी व चमेली देवी ने कहा कि बारिश में सांप-बिच्छू का भी डर सताते रहता है.
संबंधित खबर
और खबरें