सिमरिया. प्रखंड के जांगी पंचायत में चौराही से जरही गांव स्थित टप्पू यादव के घर तक जानेवाली सड़क कीचड़ में तब्दील हो गयी है. इससे ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्थिति यह है कि लोग पगडंडी के रास्ते आवागमन करने को विवश हैं. किसानों को साग-सब्जियों को स्थानीय बाजार के अलावा सिमरिया, बगरा, जबड़ा व चतरा साप्ताहिक हाट तक ले जाने में कठिनाई हो रही है. बारिश से सड़क की स्थिति नारकीय हो जाती है. इससे ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीण तीन साल से सांसद, विधायक से सड़क बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं है. स्थानीय अरुण कुमार यादव ने कहा कि सड़क की स्थिति गंभीर है. हमेशा फिसलने का डर बना रहता है. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि साग-सब्जी बाजार ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. वहीं विजय यादव, संतोष यादव, अर्जुन कुमार, भीम यादव ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक ले जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ती है.
संबंधित खबर
और खबरें