जांच दल ने किया सिसई उच्च विद्यालय का निरीक्षण

प्रखंड के सिसई उच्च विद्यालय का शिक्षा विभाग की दो सदस्यीय जांच टीम ने निरीक्षण किया. बताया कि स्कूल बंद रहने की शिकायत के बाद टीम विद्यालय पहुंची थी.

By PRAVEEN | April 23, 2025 9:52 PM
an image

टंडवा. प्रखंड के सिसई उच्च विद्यालय का शिक्षा विभाग की दो सदस्यीय जांच टीम ने निरीक्षण किया. बताया कि स्कूल बंद रहने की शिकायत के बाद टीम विद्यालय पहुंची थी. जांच में स्कूल बंद रहने व शिक्षकों के अनुपस्थित रहने की शिकायत सही पायी गयी. बीइइओ को मिली शिकायत के बाद दो सदस्यीय जांच टीम का गठन किया गया, जिसमें प्रखंड संसाधनसेवी टिकेश्वर साव व अर्जुन कुमार कुशवाहा को भेजा था. तीन दिन के अंदर जांच रिपोर्ट कार्यालय को सौंपने का निर्देश दिया गया. जांच टीम ने रिपोर्ट प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को सौंपने की बात कही है. इसके बाद अग्रतर कार्रवाई को लेकर जिला शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को रिपोर्ट भेजी जायेगी. 11 मार्च को प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई पंचायत समिति की बैठक में भी उक्त मुद्दा उठा था.

एसडीओ ने किया स्कूल का औचक निरीक्षण

सिमरिया. एसडीओ सन्नी राज बुधवार को बानासाड़ी गांव स्थित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यालय, क्लास रूम, मैदान व किचन की जांच की. विद्यालय प्रबंधन समिति के बैठक निरंतर नहीं कराने पर उन्होंने नाराजगी जतायी. एसडीओ ने किचन के स्थान में परिवर्तित करने तथा पेयजल के लिए विद्यालय विकास कोष से कार्य कराने का निर्देश दिया. एसडीओ ने कहा कि विद्यार्थी के साथ-साथ शिक्षक भी अनुशासन का पालन करें. शिक्षकों को स्वयं क्लास शुरू होने से पहले आने व क्लास खत्म होने के बाद भी विद्यालय में रह कर कार्यालय और विद्यालय प्रबंधन का कार्य करने को निर्देश दिया. उन्हाेंने कहा कि आपसी समन्वय से विद्यालय के पर्यावरण को बेहतर बनाना है. इस अवसर पर बीडीओ चंद्रदेव प्रसाद, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी अंबुजा राज लक्ष्मी के अलावा शिक्षा विभाग के पदाधिकारी कर्मी भी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version