नवविवाहिता ने फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या

रविवार की देर शाम नवविवाहिता रिंकी कुमारी (21) पति-राजू कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

By ANUJ SINGH | July 7, 2025 8:19 PM
feature

हंटरगंज. प्रखंड के गेरूआ पंचायत अंकर्गत बड़ीबिगहा गांव के मणिपुर टोला में रविवार की देर शाम नवविवाहिता रिंकी कुमारी (21) पति-राजू कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतका के मायकेवालों ने हत्या की आशंका जतायी है. घटना की जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी प्रभात कुमार व एसआइ वीर बहादुर सिंह दल बल के साथ वहां पहुंचे और मामले की जानकारी ली. वहीं शव को कब्जे में कर सदर अस्पताल, चतरा में पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. जिस वक्त घटना घटी, उस वक्त घर में कोई नहीं था. ननद खेत देखने गयी थी. उसने आकर दरवाजा बंद देखा. आवाज देने पर कोई आहट नहीं हुई, तो ग्रामीणों को जानकारी दी. ग्रामीण नेछत पर चढ़कर कमरे के अंदर झांका, तो वह फांसी के फंदे से झूल रही थी. विवाहिता का पति व ससुर कोलकाता में रहकर काम करते है. घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर मृतका के पिता नंदलाल दास समेत परिवार के लोग बिहार के गया जी जिला स्थित बांके बाजार के बेला से पहुंचे. मृतका के पिता ने आरोप लगाया है कि दहेज की खातिर उनकी बेटी को ससुराल के लोग प्रताड़ित करते थे. उन्होंने दहेज को लेकर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका की शादी गत सात मई-2025 को हुई थी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चतरा न्यूज़ (Chatra News) , चतरा हिंदी समाचार (Chatra News in Hindi), ताज़ा चतरा समाचार (Latest Chatra Samachar), चतरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chatra Politics News), चतरा एजुकेशन न्यूज़ (Chatra Education News), चतरा मौसम न्यूज़ (Chatra Weather News) और चतरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version